विदिशा में नरवाई जलाने से उड़ी चिंगारी ने एक चलते ट्रैक्टर को आग के शोले में तब्दील कर दिया। जिससे ट्रैक्टर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दरअसल विदिशा के बिछिया गांव में एक ट्रैक्टर टेंट का सामान लेकर घर आ रहा था। तभी एक खेत से आई चिंगारी से ट्रेक्टर में रखे सामान में आग लग गई। जिससे घबराए ड्राइवर ने लोगों को उतारकर और तेजी से ट्रैक्टर दौड़ाना शुरू कर दिया। इस कारण आग और भी भड़क उठी और सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि एस बीच गांव के लोगों ने आग बुझाने में मदद की पर तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।