जबलपुर में एक युवक को सरेराह नग्न करके पीटने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना लार्डगंज थाने के अँधेरदेव इलाके की है जहाँ आलोक दिवाकर नामक युवक की दस से बारह लोगो ने बीच चौराहे पर पिटाई कर दी और उसका वीडियो भी बनाया । पीड़ित युवक ने कांग्रेस नेता और बिल्डर सत्यम जैन का पर पिटाई करवाने के आरोप लगाए हैं। आलोक के मुताबिक वो एक साप्ताहिक अखबार भी चलता है कुछ दिन पहले बिल्डर सत्यम जैन की एक खबर को फेसबुक में अपलोड की थी उसी को लेकर ये विवाद हुआ है।आलोक की शिकायत के बाद लार्डगंज पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।