जहां एक और पुलिस विभाग की कार्यशैली और निष्क्रियता पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं वही एक पुलिसकर्मी ने ट्रेन से गिरे युवक की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। दरअसल होशंगाबाद के शिवपुर थाना इलाके में सूचना आई कि ग्राम रावन पीपल के बीच कोई व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है जिसके बाद ही 100 डायल के पुलिसकर्मी पूनम बिल्लोरे मौके पर पहुंचे। पूनम ने देखा कि घायल की हालत खराब है और उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाना जरूरी है और पटरियों तक कोई वाहन या स्ट्रेचर ला पाना संभव नहीं था। पूनम ने आव देखा न ताव और और घायल को अपने कंधे के ऊपर रखकर पटरियों के रास्ते दौड़ लगा दी। पटरियों पर बिछे पत्थरों की परवाह किये बगैर और ये सोचे बगैर कि कोई ट्रेन अगर आ गई या वो गिर गए तो उन्हें भी चोट लग सकती है, पूनम दौड़ते रहे और घायल को लेकर 108 एंबुलेंस के पास पहुंचे और फिर अस्पताल पहुंचाकर ही दम लिया। आज जिस तरह की ड्यूटी पूनम ने की है ये मिसाल है उन सभी के लिए जो अपने कार्य के प्रति उदासीन नजरिया अपनाते हैं