घटना सतना सेंट्रल जेल के ठीक सामने की है। जहाँ पैरोल से वापस जेल जाते समय एक कैदी पर जानलेवा हमला हो गया। आधा दर्जन हमलावरों ने चाकू से हमला कर कैदी को मारने का प्रयास किया। जिसके बाद जेल प्रहरीयों ने आनन-फानन में घायल कैदी को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है आपको बता दें कैदी घनश्याम दुबे 302 के अपराध में उम्र कैद की सजा काट रहा है, और हाल ही में वह पैरोल में अपने गांव बमीठा गया हुआ था। जहाँ से वह पैरोल खत्म कर सतना सेंट्रल जेल वापस जा रहा था। इसी दौरान उस पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार हमलावर आरोपी सतना के सिंधी कैंप के निवासी हैं जो सतना सेंट्रल जेल में ही कुछ दिन पहले कैद थे और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए है। सभी अपराधी किस्म के बदमाश है हालाकी सभी आरोपियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है।