राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कीटनाशी मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत थे और अध्यक्षता बीएमओ डाक्टर जे.एस .धाकड़ ने की। कार्यक्रम में जैसीनगर सहित आसपास के गांव से आये हितग्राहियों को मच्छरदानियां बांटी गईं। हालांकि जैसे ही मेहमान कार्यक्रम से गए तो कर्मचारी लापरवाह हो गए और दूरदराज से आई महिला हितग्राहियों को मच्छरदानी लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वही ने ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत से जैसीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा।