जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी जयस की ओर से कांग्रेस विधायक बने हीरालाल अलावा ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। मध्यप्रदेश सरकार के कमलनाथ मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच हीरालाल अलावा ने भी मंत्री बनाए जाने के लिए अपना दावा ठोंक दिया है। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हीरालाल अलावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी जयस की ओर से मंत्री बनाए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन उसका पालन नहीं किया था उसके अलावा लोकसभा में भी किसी भी जयस से जुड़े व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जिसके कारण जयस के लोगों में नाराज़गी है। अब अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता है तो जयस के लोग इस बारे में विचार करेंगे और सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला भी किया जा सकता है।