ये तीसरा आदमी कौन है? बेशक जीतू पटवारी नहीं है क्योंकि वो तो ये सवाल उठाने वाले शख्स हैं कि दरअसल तीसरा आदमी कौन है. पर जिस अंदाज में उन्होंने ये सवाल उठाया है उससे ये तो साफ जाहिर है कि उन्हें अपने सवाल का जवाब पता है. बस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसका जवाब जानना चाहते हैं. दरअसल पटवारी ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट का संदर्भ तो ओरंगाबाद हादसा है जिसमें ट्रेन के नीचे आकर 16 मजदूरों की मौत हो गई. पर इस ट्वीट में इस तीसरे आदमी का भी जिक्र है. ट्वीट में लिखा है कि एक आदमी रोटी बेलता है और एक खाता है. पर एक न रोटी बेलता है न खाता बस रोटी से खेलता है. अब इसी तीसरे आदमी का पता लगाना है. जवाब भी मांगा है सीएम शिवराज से. कहीं ये तीसरे आदमी ज्योतिरादित्य सिंधिया तो नहीं. जो इन दिनों सत्ता के खूब खेल खेल रहे हैं. जो लोग मेहनत से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. अपने फायदे के लिए उनकी सत्ता छीन ली. और अब खुद मंत्री बनने के तानेबाने बुन रहे हैं. अब ये अनुमान कितना सही है ये तो पटवारी ही बता सकते हैं.