Jyotiraditiya scindhiya के Status बदलने से मचे बवाल पर कांग्रेस नेता ने यूं दी सफाई

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर पर स्टेट्स बदलने के बाद कांग्रेस में भी हड़कंप मचा हुआ है. अब कांग्रेसी माने या न माने लेकिन सिंधिया के इस छोटे से कदम ने पार्टी के बड़े बड़े नेताओं को हिला कर रख दिया है. अब तक जो नेता सिंधिया से दूरी बनाए हुए थे वो भी उनका साथ देने आगे आए हैं. जिनमें से एक हैं दिग्विजय सिंह. वैसे पार्टी जब जब मुसीबत में होती है उसके बचाव की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह को ही सौंपी जाती है. इस बार भी दिग्गी राजा ने ही ये बीड़ा उठाया है. जिनका कहा है कि प्रोफाइल बदल कर सिंधिया ने कुछ गलत नहीं लिखा है. सबको अपनी प्रोफाइल में अपनी बात लिखने का अधिकार है. साथ ही ये सवाल भी किया है कि क्या कांग्रेस नेता पब्लिक सर्वेंट नहीं हो सकता. अब अपनी तरफ से दिग्गी ने कोशिश तो पूरी की है. पर साथ ही ये सवाल भी उठने लगा कि अगर मामला इतना ही हल्का है तो ऐसा क्या हुआ जो खुद उन्हें आगे आकर इस मामले पर सफाई देनी पड़ रही है.

(Visited 180 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT