कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में गठित की गई ये कमेटी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वालों की स्क्रीनिंग करेगी और छांटे गए नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी। अगले कुछ महीनों तक ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र में बिजी रहेंगे और ये माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए जो उनके नाम की चर्चा चल रही थी अब उस पर विराम लग सकता है। गौरतलब है कि सिंधिया को पीसीसी चीफ के लिए बड़ा दावेदार कहा जा रहा था।चर्चा है कि वर्तमान पीसीसी चीफ सीएम कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उसके बाद प्रदेश में नया पीसीसी चीफ चुना जाएगा। लेकिन अब सिंधिया को इस दौड़ से बाहर माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि सिंधिया को महाराष्ट्र भेजकर जानबूझकर इस रेस से हटाया गया है ताकि कमलनाथ के पसंदीदा व्यक्ति को पीसीसी चीफ बनाया जा सके