कब समझेंगे Scindia समर्थक कि अब पावर में नहीं है. फिर दिखाई अकड़, किया ऐसा काम

कमलनाथ सरकार गिराने के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले सिंधिया समर्थक मंत्री तो दूर फिलहाल विधायक भी नहीं बचे हैं न ही किसी जगह से प्रत्याशी घोषित हुए हैं. पर उनकी सियासी ठसक अब भी खत्म नहीं हुई है. ऐसा लग रहा है पोहरी के एक ताजा मामले से. यहां से विधायक थे सिंधिया समर्थक सुरेश धाकड़. जिन्होंने दो अनजान युवकों के लिए क्षेत्र के एशडीओपी राकेश व्यास को जमकर हड़काया. व्यास ने बिना कागज शहर में तफरीह पर निकले दो युवकों को धर लिया. जिन्होंने धाकड़ के बेटे को फोन लगा दिया. बेटा बीच लड़ाई में कूदा तो सिंधिया समर्थक का कूदना भी तय था. उन्होंने फोरन एसडीओपी को फोन कर खरीखोटी सुनाई. वैसे तो कहा ये जा रहा है कि एसडीओपी ने भी हार नहीं मानी और बहस करते रहे. पार बाद गाड़ी और युवकों को चुपचाप छोड़ क्यों दिया ये चर्चा का विषय है.

(Visited 287 times, 1 visits today)

You might be interested in