सतना जिले के चित्रकूट नयागाँव थाना से दो सगे जुड़वा भाइयो के अपहरण हुये 22घण्टे बीतने को है मगर अब तक सतना पुलिस के हाथ खाली है। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों की माने तो उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही, वहीं स्कूल बस में सवार अगवा छात्रों की बहन खौफजदा है। उसके आखो में डर समा चुका है। उसके सामने ही बदमाश उसके भाइयों को उठाकर ले गए। वहीं स्कूल प्रबंधन भी दहशत में है।