तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में नर्मदा जयंती का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहाँ कार्यक्रमों का सिलसिला पिछले 7 दिनों से जारी था। और कार्यक्रम के आखिरी दिन काकड़ आरती के साथ भजन संध्या रखी गई। और भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान करीब एक लाख से अधिक लोगों ने नर्मदा किनारे पहुंचकर दीपदान किया। शाम के समय दीपों से सजे ओमकार पर्वत का नजारा मनमोहक था। इस नजारे को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। और लोगों ने इस आकर्षक नजारे को अपने कैमरे में कैद किया। वहीं तीर्थनगरी के जेपी चौक पर देवास के भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या भी हुईं। ओंकारेश्वर में हर साल नर्मदा जयंती पर भव्य कार्यक्रम देखने को मिलता है।