MP में आचार संहिता खत्म होते ही CM कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश में फिर से शुरू हुई प्रशासनिक सर्जरी के तहत 25 IAS के तबादले कर दिए हैं। इन Transfers में 6 प्रमुख सचिव की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। सबसे खास बात है कि आचार संहिता का ठीक ढंग से पालन नहीं करवाने पर चुनाव आयोग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को हटा दिया था उन्हें कमलनाथ ने फिर से छिंदवाड़ा कलेक्टर बना दिया है और छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाए गए भरत यादव को जबलपुर कलेक्टर बना दिया है इसी तरह ललित कुमार दाहिमा को सरकार ने फिर शहडोल कलेक्टर बना दिया है। दाहिमा को चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान शहडोल से हटाकर भोपाल पदस्थ किया था। इसी तरह 6 प्रमुख सचिवों के विभाग बदले गए है जिनमें जे एन कंसोटिया, डॉ राजेश राजौरा, अजित केसरी, पंकज अग्रवाल, अशोक शाह और अनुपम राजन शामिल हैं। वहीं ग्वालियर कमिश्नर से राजस्व मंडल के सदस्य बनाए गए BM शर्मा को वापस ग्वालियर कमिश्नर बना दिया गया है वहीं महेश चंद्र चौधरी को ग्वालियर कमिश्नर के पद से हटार ग्वालिर में राजस्व मंडल का सदस्य बनाया गया है। हम आपको बता रहे हैं पूरी लिस्ट