मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में निवेश करने वालों के लिए 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देने की शर्त को मंजूरी दी है। हालांकि इस बारे में पत्रकारों के बताते समय कमलनाथ ने कहा कि यूपी और बिहार के लोगों के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता। इसके कारण सियासी हलकों में बयानबाजी तेज हो गई है।कमलनाथ ने कहा कि बिहार-यूपी के लोगों को रोजगार मिलने से स्थानीय लोगों में बेरोजगारी बढ़ी है। राज्य में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों के लिए रहने चाहिए। उन्होंने निवेशकर्ता कंपनी को इंसेटिव (प्रोत्साहन) देने के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को 70 फीसद रोजगार देने की शर्त रख दी है। हालांकि इसके बाद यूपी और बिहार के नेताओं के अलावा मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता भी कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए हैं। आइए सुनते हैं क्या कहा था मुख्यमंत्री कमलनाथ ने।