मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सरकार में आते ही वापस अघोषित बिजली कटौती शुरू हो गई है। बिजली कटौती की लगातार बढती शिकायतो ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की नींद उ़डा दी है।कमलनाथ ने बिजली मंत्री सहित विभाग के आला अफसरो से पिछले एक महीने की बिजली कटौती की रिपोर्ट तलब की है.। मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस बात का डर है कि कहीं ये अघोषित कटौली उनकी सरकार के खिलाफ साजिश तो नहीं। कमलनाथ ने बिजली की मांग और आपूर्ति की रिपोर्ट तलब की साथ ही कहा कि किसी भी हाल में बिजली की सप्लाई रोकी नहीं जाए। कमलनाथ को डर है कि कही बिजली कटौती लोकसभा चुनावो में प्रदेश में कांग्रेस की बत्ती न गुल कर दें।