यदि कोई काम नहीं हो रहा है तो जूता लगाओ बाकी मैं देख लूंगा। यह कहना है प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का। सिसोदिया गुरुवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र बमोरी पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने यह विवादित बयान दिया। जिसके बाद लोगों ने सिसोदिया के इस बयान पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि गांधीवादी विचारधारा पर काम करने वाली कांग्रेस, कर्मचारियों को जूते कब से मारने लगी। वहीं जब सिसोदिया ने देखा की पत्रकार यह विडियों रिकॉर्ड कर रहे हैं तब उन्होंने यह वीडियो डिलीट करने को भी कहा। अब सवाल यह उठता है कि कमलनाथ और प्रदेश सरकार मंत्री पर क्या कार्रवाई करती है।