मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपराधी बताए जाने वाले बयान का कॉग्रेस के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह को मानसिक रोगी बता डाला। गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को ग्वालियर आगरा में इलाज कराने की नसीहत भी दी है। डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि जब से शिवराज सिंह सत्ता से बेदखल हुए हैं वह मानसिक तौर पर विचलित और परेशान हैं ,इसीलिए इस तरह की ऊंट पटांग बातें कर रहे हैं। वह यह नहीं जानते कि नेहरू और गांधी सहित कई देशभक्तों ने इस देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है उसी के बाद भारत में लोकतंत्र स्थापित हो सका है और भारत में लोकतंत्र है इसीलिए वह मुख्यमंत्री विधायक और सांसद बन पाए हैं। ऐसे में इन लोगों पर उंगली उठाना ठीक बात नहीं है शिवराज सिंह पहले ग्वालियर या आगरा के मानसिक आरोग्यशाला में अपना इलाज कराएं उसके बाद बात करें ।