शिवराज की चापलूसी पर सवाल, एमपी में मचा बवाल

एमपी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयानों पर सियासी सवाल और बवाल मचा हुआ है। दरअसल दो दिन पहले शिवराज ने कश्मीर में धारा 370 लगाए जाने के मसले पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को अपराधी करार दिया था और अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा था कि अब नेहरू जी की गलती सुधारी गई है। वहीं शिवराज ने कहा कि अब वे नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पूजा करते हैं। इसके बाद कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिख दिया की- मप्र की सत्ता से बेदखल होने के बाद BJP में अपना “अस्तित्व” बचाने के लिए मोदी-शाह की चापलूसी में मशगूल @ChouhanShivraj जी मप्र की मर्यादा का ख्याल रखें..। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट करते हुए शिवराज पर निशाना साधा। नरेंद्र सलूजा ने लिखा – कभी आडवाणी जी – अटल जी को भगवान मान उनकी पूजा करने वाले , प्रदेश बदर शिवराज जी ने अब मोदी जी – शाह को भगवान मान उनकी पूजा करना प्रारंभ कर दिया है ? समय की बलिहारी , भगवान बदल लिया है। वहीं जीतू और सलूजा के इस ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री रामपाल शिवराज के बचाव में उतर आए। रामपाल ने जीतू पटवारी को मंत्री पद की गरिमा का खयाल करने की सीख दे डाली है।

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT