मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और कमलनाथ और सिंधिया समर्थक मंत्रियों के बीच गुटबाजी साफ नज़र आ रही है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने अलग ही तेवर दिखाए और सीएम कमलनाथ से बहस की और जवाब-तलब किए। अंदरखाने की खबर के मुताबिक मंत्रियों के विभागों में हस्तक्षेप के मामले पर सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह ने सीएम से बहस करते हुए कहा कि सुनिए सीएम साहब ऐसा नहीं चलेगा। सीएम कमलनाथ ने भी प्रद्युम्न को डांटते हुए कहा कि मैं जानता हूं तुम किसके कहने पर ये कर रहे हो। जानकारी मिली है कि इसके बाद कमलनाथ और सिंधिया समर्थक मंत्री आमने सामने आ गए और कैबिनेट में जमकर बवाल मचा। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें हैं और इसके पहले सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने पहले दिल्ली में सिंधिया के साथ और बाद में भोपाल में भी आपस में बैठक करके कुछ रणनीति तैयार की है। सुना है कि सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने तय किया है कि अगर किसी एक मंत्री से इस्तीफा मांगा जाता है तो सिंधिया समर्थक सारे मंत्री इस्तीफा दे देंगे। ऐसे प्रदेश में विपक्ष के हमलों से परेशान सीएम कमलनाथ को अब अपने मंत्रियों की गुटबाजी को संभालना मुश्किल हो सकता है।