कमलनाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात हुई, जानिए क्या बात हुई? Kamalnath Sonia Meeting

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ के लिए मचे घमासान और मंत्रिमंडल फेरबदल के साथ ही निगम मंडलों में नियुक्ति की अटकलों के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। कमलनाथ का सोनिया से मुलाकात के बाद जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर जाकर दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से सियासी बाजार गर्म है। कांग्रेस की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है। दिग्विजय और सिंधिया गुट के लोग सीएम कमलनाथ के लिए चुनौती खड़ी कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के इस्तीफे के बाद नए प्रभारी की नियुक्ति भी होनी है। इन सभी बातों के बीच सीएम कमलनाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने सोनिया गांधी से नए पीसीसी चीफ के मामले में चर्चा की है और जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। कमलनाथ पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश में किसी भी गुटबाजी से इनकार किया वहीं सिंधिया का नाराजगी की बात को भी गलत बताया।

(Visited 248 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT