मध्यप्रदेश में किसानों पर प्रकृति की मार पड़ी है। कई जगहों पर सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों की समस्या को लेकर अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़कों पर उतर आए हैं। आगर मालवा के बड़ौद में शिवराज ने एक बड़ी किसान रैली की और गिरफ्तारी दी। मंच से बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने किसानों को मुआवजा और कर्ज माफी के लिए संकल्प भी दिलाया। वहीं शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मार डाला रे कमलनाथ कहीं का नहीं छोड़ा