कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेश के सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. विरोध जताते हुए मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ ने नगरीय प्रशासन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार कर्मचारियों को किया चुनावी वादा भूल गई है. दरअसल सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने दस दिन में मस्टर सफाईकर्मियों को स्थाई करने का वादा किया था. अब सरकार को वादा याद दिलाने के लिए सफाईकर्मियों ने ये प्रदर्शन शुरू किया है. और चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर पूरे प्रदेश के सफाईकर्मी काम बंद कर देंगे.