छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद हैं नकुलनाथ CM कमलनाथ के बेटे हैं नकुलनाथ कमलनाथ खुद नकुलनाथ को संसद लेकर पहुंचे थे
इनमें मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेसी सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को लोकसभा में शपथ ली। नकुलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं। नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कमलनाथ की परंपरागत सीट है जहां से वह पिछले 40 सालों से सांसद रहे लेकिन अब उनके मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सीट से उनके बेटे नकुलनाथ ने चुनाव लड़ा था। शपथ लेने के बाद नकुलनाथ ने कहा कि सदन में पहला दिन अच्छा रहा। नकुल ने कहा कि उनके ऊपर सिर्फ एक जिले की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि खुद कमलनाथ नकुलनाथ को संसद भवन लेकर गए थे और उनका परिचय कई वरिष्ठ राजनेताओं से कराया।
सौजन्य लोस टीवी