Kamalnath ने किया था Sachin pilot को फोन? समझाई ये बड़ी बात.

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच चौंकाने वाली खबर ये है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सचिन पायलट से फोन पर बात की है. ये खबर ऐसे समय आई है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के सारे नेता राज्स्थान में डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. वैसे पायलट ये कह चुके हैं कि वो बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे. पर ये भी याद दिला चुके हैं कि 25 विधायक मेरे साथ हैं. ऐसे में कांग्रेस की सांसे थमना लाजमी है. पर यहां वो मध्यप्रदेश जैसी चूक नहीं दोहराना चाहते. यही वजह है कि पूरी की पूरी कांग्रेस सरकार बचाने में जुट गई है. इसी बीच ऐसी खबर है कमलनाथ ने भी पूरे घटनाक्रम पर नजर जमाई हुई है. सिर्फ इतना ही नहीं अटकलें तो ये भी हैं कि खुद कमलनाथ ने सचिन पायलट से फोन पर बात की है. और उन्हें पार्टी बदलने के नुकसान समझाए हैं. सुना है कि कमलनाथ ने यहां तक कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को हर कदम पर अपना हक मांगने के लिए लड़ना पड़ता है. अपनी मूल पार्टी छोड़ने पर इसी तरह का संघर्ष करना पड़ता है. इससे अच्छा है कि कुछ समझौते करके अपनी ही पुरानी पार्टी में रहा जाए. जिससे पार्टी की सरकार भी बची रहे और खुद की साख भी बनी रहे. बिकाऊ से बेहतर टिकाऊ बनना. ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ के इस फोन के बाद ही पायलट ने अपना फैसला बदला और नर्म रूख अख्तियार किया. #mpnews #newslivemp #kamalnath #bjp #congress #scindia #sachinpilot #ashokgehlot

(Visited 3363 times, 1 visits today)

You might be interested in