हिन्दुस्तान में नदियों में नहाकर घाट पर कपड़े बदलने का पुराना रिवाज है और खासतौर पर मर्दों के लिए कोई चेंजिंग रूम घाटों पर आज भी नहीं बनाया जाता। और यही काम नेमावर में एक युवक ने किया कि उसने नहाने के बाद घाट पर ही कपड़े बदल लिए जो कि वहां पर मौजूद पुलिस की आरक्षक को नागवार गुजरा। इस आरक्षक ने युवक को कहीं और जाकर कपड़े बदलने के लिए कहा लेकिन युवक के वहीं पर कपड़े बदल लेने को लेकर महिला आरक्षक ने उसका वीडियो बना लिया और उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज करवा दिया। पुलिस ने भी युवक को गिरफ्तार करके धारा 353, 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया और कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने युवक को जेल भेज दिया है। फिलहाल सामने आए वीडियो के आधार पर गलती किसकी है यह कहना मुश्किल है। लेकिन नर्मदा तट पर कितने भक्त खुले में कपड़े बदलते हैँ और उनको क्या सजा मिलती है यह अपने आप में बड़ा सवाल है।