पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी मामले में ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है। शिवराज ने एक बयान भी जारी किया है कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। कांग्रेस की सरकार बन गई, जिसे 10 दिन नहीं 25 दिन हो गए लेकिन व्यावहारिक रूप से किसान के कर्ज का एक नया पैसा माफ नहीं हुआ है।