मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर हर रोज या कहें कि हर घंटे नई बात सामने आ रही है। पहले शिवराज कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हैं फिर कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कर्ज माफी के कागजात लेकर पहुंचते हैं कहीं शिवराज पीसी करके कर्जमाफी को धोखा बताते हैं। फिर कांग्रेस पीसी करके शिवराज के भाई की कर्जमाफी का दावा करती है। फिर शिवराज पीसी करके दावे को झूठा बताते हैं फिर कांग्रेसी शिवराज के घर च्यवनप्राश, बादाम और आई ड्रॉप लेकर पहुंचते हैं। फिर बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम कमलनाथ के घर बादाम और च्यवनप्राश लेकर पहुंच जाते हैं। कुल मिलाकर कर्जमाफी के मुद्दे पर प्रदेश में नौटंकी हो रही है। ताजा अपडेट में शिवराज चौहान के भाई रोहित चौहान सीएम कमलनाथ के घर शिकायत लेकर पहुंचे कि जब उन्होंने कर्जमाफी का आवेदन ही नहीं किया तो उन्हें कर्जमाफी क्यों दी गई। रोहित चौहान के साथ बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा सहित कई नेता भी सीएम हाउस पहुंचे। रोहित चौहान ने शपथ पत्र देकर कहा है कि वे आयकर दाता हैं और उन्होंने कर्जमाफी नहीं मांगी थी। रोहित का आरोप है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। रोहित ने इस मामले की शिकायत कमिश्नर भोपाल, आईजी भोपाल और कलेक्टर एसपी सीहोर को करने की बात कही है।