केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का दमोह में भव्य स्वागत

दमोह से अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर जीत हासिल करने के बाद…. दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को केंद्र में पर्यटन और संस्कृति मंत्री का स्वतंत्र प्रभार का पद मिला… जिसके बाद रविवार को उनका प्रथम दमोह नगर आगमन हुआ… जहां उनका भव्य स्वागत किया गया शहर की सीमा में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह उनका स्वागत हुआ…उसके बाद दमोह के स्थानीय भाजपा कार्यालय में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया…. इसमें भाजपाइयों ने अपने नेता का जोरदार सम्मान किया… केंद्रीय मंत्री पटेल की मानें तो आजादी के बाद यह पहला मौका है जब दमोह के किसी सांसद को मंत्री बनने का मौका मिला और इस देश को संस्कृति को विश्व पटल पर रखने का मौका मिला इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि दमोह और आसपास के इलाकों में पर्यटन और संस्कृति के लिए कई संभावना है जिन्हें वे मूर्त रूप देंगे।

(Visited 94 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT