सोमवार रात छीपानेर से शादी से लौट रहे जायसवाल परिवार की कार ग्राम बोरदा के पास पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई…..हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई….सूचना मिलते ही डायल 100 की मदद से मृतकों को खातेगांव सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया…..वहीं दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आईं लेकिन डॉक्टरों ने लापरवादी दिखाते हुए बिना प्राथमिक उपचार दिए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया….फिलहाल इस भयानक एक्सीडेंट से परिवार सदमे में है,….