आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए खरगोन पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। इसी के चलते खरगोन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरगोन से बेड़िया जा रही बस में एक युवक हथियार लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने बड़वाह SDOP शैलेन्द्र श्रीवास्तव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुँची पुलिस ने सघन बस की चेकिंग की। जिसमें सरदार की वेशभूषा में बैठे जांगल उर्फ छोटू को पुलिस ने दो पिस्टल, 2 बत्तीस बोर , 1 बारह बोर के देसी कट्टे के साथ पकड़ा। कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की बात कही गई हैं।