गणतंत्र दिवस का पर्व भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए क्या मायने रखता है। यह बात किसी को समझाने या बताने की जरूरत नहीं है। पर लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से इस त्योहार का मजा किरकिरा कर देते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सनावद के बड़वाह में, जहाँ गांव के सरपंच और सचिव ने शराब के नशे में ध्वजारोहण कर गांव के लोगों के साथ बदतमीजी की। यहाँ मर्दाना गांव के सरपंच देवकरण और सचिव शांतिलाल पाटिल ने पंचायत की ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद ग्रामीण बजरंग दल के युवाओं के साथ मिलकर दोनो को थाने ले गए। और दोनो का मेडिकल करवाया। मेडिकल के दौरान सरपंच के उल्टे जवाबों से उनके कई घोटालों की पोल भी खुल गई। इस दौरान उपसरपंच राधेश्याम मंडलोई, मेम्बर मुकेश मंडलोई, भगवान ठेकेदार, दिलीप मंडलोई, दिनेश मंडलोई, गोपाल मंडलोई सहित अनेक ग्रामवासी युवा मौजूद रहे।