कुरवाई में थाना प्रभारी को दी भावभीनी विदाई

कुरवाई थाना परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर निवर्तमान थाना प्रभारी एसकेएस तोमर को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही नए थाना प्रभारी राजेश सिन्हा का स्वागत किया गया। समारोह में मौजूद इलाके के वरिष्ठ प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों ने टीआई एसकेएस तोमर की जमकर तारीफ की। न्यायधीश वर्मा और एसडीएम जीएस वर्मा ने तोमर को सबसे साथ मिलकर काम करने वाला बताया। वहीं थाने में आए नए थाना प्रभारी राजेश सिन्हा का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए राजेश सिन्हा ने लोगों से अमन चैन बनाए रखने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह सप्रे, नगर परिषद अध्यक्ष हसरूउद्दीन खान, प्रेस क्लब अध्यक्ष रजनीश साहू, मुकेश तिवारी, न्यायधीश निधि जैन, एडीपीओ मनीष केथोरिया सहित पुलिस स्टाफ, प्रेस क्लब के सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कुरवाई से दीपक राय की रिपोर्ट

(Visited 203 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT