अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब कुरवाई में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के जज्बे को सलाम किया और महिलाओं की प्रगति से ही समाज की प्रगति होना बताया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनामिका सराफ ने भी महिलाओं को प्रोत्साहन देने वाला भाषण दिया। प्रेस क्लब के इस आयोजन में रेखा जगदीश साहू, मधु सक्सेना,रानी अहिरवार, केश्वर जहां,मंजू जैन, प्रेरणा भावसार, प्रियंका अहिरवार आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया।