शिवराज ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा है –
“हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहलें दो क़दम पीछे हटना पड़ता हैं।” अब इस विचार को हार को लेकर सांत्वना कहें या जस्टिफिकेशन ये शिवराज ही बेहतर समझ सकते हैं लेकिन सियासी हलकों में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर शिवराज संकेत दे रहे हैं और विधानसभा की हार को दो कदम पीछे हटना मान रहे हैं। ये भी हो सकता है कि शिवराज खुद कोई लंबी छलांग लगाने वाले हों।