मध्यप्रदेश के धार में पीएम मोदी की सभा के जरिए भाजपा लोकसभा चुनावों का शंखनाद कर रही है। भाजपा की विजय संकल्प रैला का आयोजन प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके में रखने के पीछे प्रदेश की बहुसंख्यक आदिवासी जनता को लोकसभा के लिए साधना तो है ही। विधानसभा चुनावों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करना भी है। भाजपा को विधानसभा चुनावों के दौरान मालवा-निमाड़ अंचल में काफी सीटों का नुकसान हुआ था। आपको बता दें कि धार-महू संसदीय क्षेत्र में 18 लाख वोटर हैं, इस लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से 6 कांग्रेस और 2 भाजपा के पास हैं वहीं झाबुआ-रतलाम क्षेत्र में 17.42 लाख वोटर हैं। झाबुआ, आलीराजपुर और रतलाम जिले की 8 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के पास पांच और भाजपा के पास तीन सीटें हैं। झाबुआ लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। यही नहीं इस इलाके में जयस आदिवासी संगठन का भी काफी प्रभाव है जिसके नेता हीरालाल अलावा इस समय कांग्रेस विधायक हैं। ऐसे में इस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित करवाकर भाजपा मालवा-निमाड़ अंचल की 8 लोकसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही है।