चर्चा है कि MP की कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और इसमें आदिवासी नेता हीरालाल अलावा को भी शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हीरालाल अलावा सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद मंत्री नहीं बनाया गया है। अलावा ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था और लोकसभा चुनावों में सबक सिखाने की बात कही थी और सरकार से समर्थन वापस लेने की भी धमकी दी थी। इसके बाद अब माना जा रहा है कि हीरालाल अलावा को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।