दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से गहमागहमी का माहौल था। जिला पंचायत के 14 सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अध्यक्ष से असंतुष्ट होकर कमिश्नर के सामने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिस पर मंगलवार को चर्चा और वोटिंग होनी थी। लेकिन कोरम के 9 सदस्यों में से महज 8 सदस्य ही चर्चा में पहुंचे इस वजह से यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और शिवचरण पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। वहीं इस मामले पर शिवचरण पटेल ने अपने ही पूर्व मंत्री जयंत मलैया और लखन पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने ही मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जबकि विपक्ष का कहना है कि धन बल बाहुबल की वजह से नौवीं सदस्य चंद्रवती अठ्या नही पहुंच पाई और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।