कर्जमाफी पर सिंधिया के बयान के बाद सीएम कमलनाथ ने भी अब अपनी सहमति जताई है… बता दें कि कर्जमाफी को लेकर सिंधिया ने बयान दिया था कि अभी कर्जमाफी पूरी तरह नहीं हुई है केवल 50 हजार तक का कर्जा ही माफ हुआ है 2 लाख का नहीं… जिसको लेकर सीएम कमलनाथ ने भी अब सिंधिया के सुर में सुर मिलाए हैं… कमलनाथ ने कहा है कि उनकी बात सही है और पहली किश्त में केवल 50 हजार तक का ही कर्जा माफ हुआ है अब दूसरी किश्त में 2 लाख तक का कर्जमाफी होगी… लगता है कि कमलनाथ भी सिंधिया की सक्रियता को लेकर कुछ चिंतित से हैं… क्योंकि एक तरफ सिंधिया फसल की दुर्दशा के बाद पूरे प्रदेश में दौरे कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं… उससे कमलनाथ की चिंताऐं बढ़ रहीं हैं… वहीं दूसरी तरफ सिंधिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं… अब देखना होगा कि कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का यह वाकयुद्ध प्रदेश सरकार में कौन सा बदलाव लेकर आता है….