बड़वानी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन मंजूर होने के बावजूद बैंक ने राशि नहीं दी तो एक महिला बैंक के सामने ही धरने पर बैठ गई। सेली सोलंकी नामक इस महिला के पति पवन सोलंकी के नाम पर लोन मंजूर हुआ था और सब्सिडी की राशि खाते में आ गई थी । लेकिन बड़वानी के इंडियन बैंक के अधिकारी लोन की राशि के लिए महिला को चक्कर कटवा रहे थे। पति को हार्ट की प्रॉब्लम होने के चलते सेली ही बैंक के चक्कर काट रही थी, आखिर कार जब उसके सब्र का बांध टूट गया तो वह बैंक के बाहर धरने पर बैठ गई। महिला के धरने पर बैठने के बाद अधिकारी जागे और शाम तक खाते में राशि डलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर महिला का धरना खत्म हुआ।