लॉकडाउन पर शुरू हुई मजहबी सियासत. अब ईद और राखी के नाम पर बाटंने की कोशिश!

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. लेकिन उत्सवी सीजन में लगे इस लॉकडाउन पर मध्यप्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. दरअसल एक तारीख को ईद है और उसके दो दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार है. ये दोनों ही त्यौहार लॉकडाउन के दरम्यान ही आ रहे हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लॉकडाउन के फैसला का विरोध किया है. और खुला चैलेंज भी दिया है कि किसी भी हालत में कुर्बानी होकर रहेगी.
बाइट- आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक
राजनीति शुरू हुई तो सत्ताधीशों तक भी मामला पहुंचा. जिनका सुझाव है कि कोरोना काल में जात पात और धर्म की बात करने से पहले लोगों की हिफाजत जरूरी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना को ईद या राखी के चश्मे से नहीं देखा जा सकता. दोनों तरह के त्यौहार मनाने वालों से अपील है कि वो घर में रह कर ही त्यौहार मनाएं.
बाइट- नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मप्र
अब देखना ये है कि लॉकडाउन के नाम पर शुरू हुई ये मजहबी सियासत कितने दूर तलक जाती है. #mpnews #newslivemp #bhopallockdown #arifmasood #bjp #congress #narottammishra #eid2020 #rakshabandhan2020

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in