जबलपुर से बीजेपी के उम्मीदवार राकेश सिंह के सामने कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा को उतारा जाना लगभग तय हो गया है। खुद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके जबलपुर के लोगों को दो विकल्प पेश किए हैं। तन्खा ने अपने ट्वीट में लिखा है ” जबलपुर की जनता के लिए निर्णायक वक़्त। जनता के सामने दो विकास माडल्ज़। @MPRakeshSingh model of development या @VTankha model of development। यह जबलपुर के भविष्य का चुनाव। क्यों की जबलपुर का विकास मेरा विषय है। @OfficeOfKNath विवेक तन्खा के इस ट्वीट के बाद ये माना जा रहा है कि विवेक तन्खा ने भी जबलपुर से चुनाव लड़ना तय मान लिया है। तन्खा के इस ट्वीट के बाद से उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में प्रचार भी शुरू कर दिया है। तन्खा के समर्थकों ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी हाई कमान को धन्यवाद भी दिया है।