आखिरकार बीजेपी हाईकमान ने उमा भारती को चुनाव लड़ने के लिए मना ही लिया और जानकारी के मुताबिक उमा भारती अब भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गी राजा के मुकाबले में मैदान में उतरेंगी। उमा भारती हालांकि काफी अरसे से मध्यप्रदेश की राजनीति से बाहर थीं और केंद्र सरकार में मंत्री रहने के अलावा उत्तर प्रदेश से विधायक और पिछले लोकसभा चुनावों में झांसी से सांसद रही हैं। कहा जा रहा है कि उमा भारती मध्यप्रदेश बीजेपी में उपेक्षा से नाराज भी थीं और उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान भी कर दिया था लेकिन अब जानकारी मिली है कि बीजेपी के संगठन महासचिव रामलाल ने उमा भारती को मना लिया है और उमा भारती ही भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। भोपाल में दिग्गी राजा के सामने उमा भारती के लड़ने से यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।