MP की भोपाल सीट वैसे तो BJP का गढ़ है लेकिन इस सीट पर BJP के ही नेताओं के बीच उम्मीदवारी को लेकर घमासान होने लगा है। यहां से बीजेपी के नेता बीडी शर्मा की उम्मीदवारी का विरोध जताने के लिए महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता सहित कई नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे। गौर की बहू और गोविंदपुरा सीट से विधायक कृष्णा गौर भी इनके साथ थीं। इन लोगों ने अकेले में बाबूलाल गौर के साथ मशविरा किया। सभी नेताओं ने एक सुर में भोपाल सीट से लोकल कैंडिडेट को लड़ाए जाने की मांग की। आपको बता दें कि फिलहाल भोपाल सीट से आलोक संजर विधायक हैं लेकिन यहां से आलोक शर्मा भी दावेदारी कर रहे हैं वहीं बाबूलाल गौर खुद दावेदार हैं, उमाशंकर गुप्ता भी लोकसभा की दावेदारी कर चुके हैं ऐसे में बीडी शर्मा का नाम भी पैनल में आने पर सभी एकजुट होकर विरोध के स्वर बुलंद करने में लग गए हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में भी भोपाल जिले की सीटों पर BD शर्मा की उम्मीदवारी को लेकर काफी बवाल मचा था और गोविंदपुरा सीट पर इसी कारण देर से उम्मीदवार घोषित हुआ था। अब लोकसभा सीट को लेकर भी यही स्थिति बनती नजर आ रही है। गौर ने तो बीडी शर्मा को पहचानने से ही इनकार कर दिया।