भोपाल लोकसभा का चुनाव भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। बाकी सब मुद्दों को दरकिनार कर कांग्रेस और बीजेपी सिर्फ भगवा के मुद्दे पर चुनाव लड़ते नजर आ रहे हैं। ये सब तो ठीक है लेकिन एमपी की पुलिस भी इन दिनों भगवा दुपट्टा ओढ़े घूम रही है। दरअसल बुधवार को दिग्विजय सिंह के समर्थन में देश भर से आए साधु संतों ने एक रोड शो निकाला था इसी दौरान निगरानी में लगे सिविल ड्रेस के पुलिस कर्मियों को भी भगवा दुपट्टा पहनाकर भीड़ में शामिल करवाया गया था ताकि उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जा चुके। हालांकि ये पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे लेकिन मीडिया की चौकन्नी निगाहों से बच नहीं पाए। आप भी देखिए किस तरह सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भगवा दुपट्टा पहने ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कुछ वालंटियर्स रोड शो में लगाए थे जिन्हें भगवा दुपट्टा पहनाया गया था। कुल मिलाकर दिग्गी राजा का ये रोड शो विवादों में घिरता नजर आ रहा है।