– भिण्ड दतिया लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि मैंने कहा था जब हम जाएंगे तो याद बहुत आएंगे, जब- जब बिजली जाएगी मामा याद आएगा। शिवराज सिंह ने कांग्रेस को डकैत की संज्ञा देते हुए कहा, 15 साल के भूखे टूटे डकैत टूट पड़े हैं प्रदेश में। यही नहीं शिवराज सिंह ने कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया।