सिंधिया की इस बहन के कारण नेपाल में गईं थीं 10 जान

साल 2009 में नेपाल में एक भयानक हत्याकांड हुआ था। नेपाली राजपरिवार के प्रिंस दीपेंद्र ने 1 जून 2009 को अपने परिवार के 9 सदस्यों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। जानकारों का कहना है कि दरअसल दीपेंद्र राजकुमारी देवयानी राणा से शादी करना चाहते थे लेकिन उनका परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। इसी बात पर गुस्से में आकर राजकुमार दीपेंद्र ने उस दिन जमकर शराब पी और नशे में परिवार के 9 लोगों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बाद में दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली। प्रिंस दीपेंद्र जिस राजकुमारी देवयानी राणा से शादी करना चाह रहे थे वह ज्योतिरादित्य सिंधिया की सगी बुआ की लड़की हैं। देवयानी की मां ऊषा राजे सिंधिया माधवराव सिंधिया की सगी बहन हैं और उनकी शादी नेपाल के पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा से हुई थी। उनकी बेटी देवयानी राणा का जन्म नेपाल में हुआ लेकिन पढ़ाई अजमेर और दिल्ली में हुई। प्रिंस दीपेंद्र की देवयानी से मुलाकात 1989 में हुई थी और तब से ही दीपेंद्र देवयानी से शादी करना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड के बाद देवयानी डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। उन्होंने उसी समय नेपाल छोड़ दिया था और भारत आ गई थीं। बाद में उनकी शादी इंडिया में ही बल्कि MP में पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के नाती ऐश्वर्य सिंह के साथ हुई।

(Visited 5172 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT