क्रिकेटर गौतम गंभीर ने BJP की सदस्यता ले ही ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में गंभीर को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई है। दरअसल, पिछले काफी दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आज इस बात की पुष्टि हो गई। कास बात ये भी है कि बीजेपी गौतम गंभीर को दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। बीजेपी इस बार कुछ सांसदों की टिकट काटने जा रही है और दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में भी बदलाव की बात कही जा रही थी। गौतम गंभीर दिल्ली के ही रहने वाले हैं और आज बीजेपी में शामिल होने के बाद इस बात को भी तय माना जा रहा है कि पार्टी दिल्ली की सीट पर उन्हें लड़ाने जा रही है।