MP में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। शहडोल से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं हिमाद्री सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं।
वीओ- जैसा कि न्यूज लाइव ने पहले ही आशंका जताई थी कि शहडोल की कांग्रेस नेत्री हिमाद्री सिंह BJP में शामिल हो सकती हैं, और बुधवार को यह बात सच साबित हुई और हिमाद्री सिंह ने BJP का दामन थाम लिया। हिमाद्री सिंह ने 2017 में बीजेपी नेता नरेंद्र मरावी से शादी की थी और ये कयास लगाए जा रहे थे कि हिमाद्री सिंह बीजेपी में आ सकती हैं। हिमाद्री के पिता और मां दोनों ही कांग्रेस के सदस्य हैं और हिमाद्री की मां राजेश नंदिनी सिंह 2009 में शहडोल से सांसद रह चुकी हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस की ओर से शहडोल से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के ज्ञान सिंह से हार गई थीं। अब माना जा रहा है कि हिमाद्री सिंह शहडोल से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।