मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने के बाद अब कांग्रेस भी अपने खेमे के साधु संतों को आगे कर रही है। पंद्रह साल पहले दिग्गी राजा ने एक शपथ ली थी कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो वे दस साल तक राजनीति से दूर रहेंगे। अब दिग्गी राजा के समर्थन में एक संत वैराग्यानंद ने भी कुछ इसी तरह का संकल्प लिया है। वैराग्यानंद का कहना है कि अगर दिग्विजय सिंह हार गए तो वे जल समाधि ले लेंगे। वैराग्यानंद 5 मई को दिग्विजय सिंह की जीत की कामना से एक मिर्ची यज्ञ भी करने जा रहे हैं उनका कहना है कि वे पांच किलो लाल मिर्च से हवन करेंगे। और ये हवन चुनाव होने तक हर रोज किया जाएगा यानी हर रोज पांच किलो लाल मिर्च आग में झोंकी जाएगी। वैराग्यानंद का दावा है कि दिग्विजय सिंह के समर्थन में 20 हजार साधु संत प्रचार करने मैदान में आएंगे।