आखिरकार BJP ने गुना लोकसभा सीट से डॉ कृष्णपाल सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। डॉ केपी यादव कुछ समय पहले तक यह सिंधिया के काफी चहेते माने जाते थे लेकिन किसी बात पर नाराज होकर BJP में शामिल हो गए और पिछला विधानसभा चुनाव नजदीकी मुकाबले में हार गए थे। इस के बाबजूद एक बार फिर भाजपा ने इन पर दांव लगाकर सिंधिया को उनके ही चहेते से पटखनी दिलवाने की रणनीति तैयार की है। बीजेपी का प्रत्याशी बनते ही डॉ के पी यादव भी आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं और सिंधिया से लेकर राहुल गांधी तक पर हमला करने से नही चूक रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को जहां वंशवाद की पार्टी बताया तो ज्योतिरादित्य को हराने के दावा भी किया।